Categories

April 22, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Assembly Election 2021: बजा चुनावी बिगुल, 27 मार्च से शुरू होगी वोटिंग, दो मई को आएंगे नतीजे

1 min read
Election date announced

Election Commission

नई दिल्ली. देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव (Assembly Election 2021) बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार की शाम चुनाव की तारीखों का ऐलान (Election date announced) किया. 27 मार्च से मतदान शुरू होगा. दो मई को एक साथ सभी राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे. पश्चिम बंगाल में आठ और असम में तीन चरण में वोटिंग (Assembly Election 2021) होगी.

मतदान की तारीख:

पश्चिम बंगाल: 

पहला चरण (30 सीट) – 27 मार्च

दूसरा चरण (30 सीट) – एक अप्रैल

तीसरा चरण (31 सीट) – छह अप्रैल

चौथा चरण (44 सीट)- 10 अप्रैल

पांचवा चरण (45 सीट) – 17 अप्रैल

छठा चरण (43 सीट)- 22 अप्रैल

सातवां चरण (36 सीट)- 26 अप्रैल

आठवां चरण (35 सीट)- 29 अप्रैल

असम

पहला चरण (47 सीट)- 27 मार्च

दूसरा चरण (39 सीट)- 01 अप्रैल

तीसरा चरण (40 सीट)- 06 अप्रैल

केरल:

06 अप्रैल (एक चरण)

तमिलनाडु:

06 अप्रैल (एक चरण)

पुडुचेरी:

06 अप्रैल (एक चरण)

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने कहा कि कोरोना को देखते हुए मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है. चुनाव अधिकारी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स हैं. चुनाव से पहले उनका टीकाकरण होगा. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव की तरह ऑनलाइन नामांकन होगा और सिक्योरिटी मनी भी ऑनलाइन जमा होगा. डोर टू डोर कैंपेन मेें उम्मीदवार सहित सिर्फ पांच लोगों को इजाजत होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल सहित दूसरे राज्यों में सीआरपीएफ की तैनाती होगी. पश्चिम बंगाल में अजय नाइक चुनाव पर्यवेक्षक होंगे.

उन्होंने कहा कि देश में 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. सीसीटीवी की निगरानी में मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजर और हैंड गल्ब्स की सुविधा होगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294, असम में 126, केरल में 140 तमिलनाडु में 232 और पुडुचेरी में 30 सीट है. वर्तमान में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, असम में बीजेपी, केरल में वाम मोर्चा, तमिलनाडु में एआईडीएमके और पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन है. एक दिन पहले ही पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार ने विश्वास मत खो दिया था.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *