GT VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ खत्म किया सफर, गुजरात टाइटंस की एक और हार

0
GT VS CSK

(Image Credit- IPL X)

Spread the love

GT VS CSK: डेवल्ड ब्रेविस (23 बॉल में 57 रन) और डेवोन कॉनवे (35 बॉल में 52 रन) के अर्धशतक के बाद नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और अंशुल कंबोज की धारदार गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया है.

रविवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT VS CSK) को 83 रन से हरा दिया. गुजरात टाइटंस की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है.

गुजरात टाइटंस के टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका

231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 147 रन पर ढेर हो गई. इस हार के साथ गुजरात टाइटंस के प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. 14 मैच के बाद गुजरात टाइटंस के पास 18 अंक हैं और आरसीबी और पंजाब किंग्स के पास 17-17 अंक है. दोनों टीमों के एक एक मैच शेष हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के पास 16 अंक हैं और टीम का एक मुकाबला अभी शेष है.

2008-2025: IPL Auction के हर सीजन के सबसे महंगे प्लेयर्स

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाए, जो इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा स्कोर है. आयुष महात्रे ने 17 बॉल में 34 रन और उर्विल पटेल ने 19 बॉल में 37 रन की विस्फोटक पारी खेली.

नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने चटकाए तीन- तीन विकेट

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 18.3 ओवर में 147 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने तीन तीन विकेट चटकाए. दो विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *