Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने, कुंबले को पीछे छोड़ा

1 min read
James Anderson record

James Anderson (Photo-ICC)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नई उपलब्धि (James Anderson New Achievement) हासिल की है. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गये हैं. एंडरसन ने भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.

39 साल के जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने केएल राहुल का विकेट लेते ही यह उपलब्धि (James Anderson New Achievement) अपने नाम किया. जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट में अब विकेट की संख्या 621 हो गई है. एंडरसन ने पहली पारी में चार विकेट हासिल किये हैं. एंडरसन से ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के नाम हैं.

विराट कोहली ने शून्य पर आउट होते ही बनाया रिकॉर्ड, महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट

शेन वॉर्न- 708 विकेट

जेम्स एंडरसन- 621 विकेट

अनिल कुंबले- 619 विकेट

मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिये हैं. वहीं शेन वॉर्न ने 708 विकेट के लिये 145 टेस्ट मैच खेले हैं. अनिल कुंबले के नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट है. जेम्स एंडरसन ने 163वें टेस्ट में यह उपलब्धि (James Anderson New Achievement) हासिल की है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *