
(Image credit- IPL X)
MI VS KKR: डेब्यू मैच में अश्वनी कुमार ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया, जिससे मुंबई इंडियंस (MI VS KKR) की टीम ने आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की. सोमवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया.
अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने के साथ मैच में कुल चार विकेट चटकाए, जिससे केकेआर की टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई, मुंबई इंडियंस की टीम ने लक्ष्य को दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा (13) हालांकि एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके और आंद्रे रसेल का शिकार बने. रयान रिकेल्टन (41 बॉल में 62 रन) और सूर्य कुमार यादव (09 बॉल में 27 रन) की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. विल जैक्स (16) रसेल का दूसरा शिकार बने.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस (MI VS KKR) की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन (00) का शिकार किया. डि कॉक (01) दूसरे ओवर में दीपक चाहर का शिकार बने. चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए अश्वनी कुमार ने पहली बॉल पर रहाणे (11) का शिकार बने. वेंकटेश अय्यर (03) दीपक चाहर का दूसरा शिकार बने.
डेब्यू मैच में अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी
अपना पहला मैच खेल रहे अश्वनी कुमार ने पहले ओवर में रहाणे का विकेट लेंस के बाद 11वें ओवर में रिंकू सिंह (17) और इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडेय (19) को आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स को पूरी तरह पस्त कर दिया. अश्वनी कुमार ने 13वें ओवर में आंद्रे रसेल (05) के रुप में बड़ा विकेट हासिल किया. रसेल अश्वनी कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए.
रमनदीप सिंह (22) ने आखिरी ओवर में कुछ शॉट लगाए, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 100 रन का आंकड़ा पार सकी. रमनदीप सिंह मिचेल सेंटनर का शिकार बने, वहीं विग्नेश पुथुर ने हर्षित राणा को पवेलियन भेजा.