
(Image credit- IPL X)
RR VS CSK: नितीश राणा की धमाकेदार पारी (36 बॉल में 81 रन) के बाद वानिंदु हसरंगा की घातक गेंदबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का खाता खोल लिया है. रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR VS CSK) को छह रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी हार है.
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (RR VS CSK) के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट चटकाए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा के 36 बॉल में 81 रन (10 चौके, 05 छक्के) और कप्तान रियान पराग के 28 बॉल में 37 रन की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए. संजू सैमसन ने 20 रन और यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 04 रन की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद, खलील अहमद और माथीशा पथीराना ने दो दो विकेट चटकाए.
176 रन ही बना सकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक (44 बॉल में 63 रन) के बावजूद 176 रन ही बना सकी. वानिंदु हसरंगा ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संभल नहीं सकी.
रविंद्र जडेजा 22 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. एमएस धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, मगर वह प्रभाव नहीं छोड़ सके और 11 बॉल में 16 रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, धोनी और जडेजा क्रीज पर मौजूद थे, मगर संदीप शर्मा के ओवर की पहली ही बॉल पर धोनी आउट हो गए. जेमी ओवरटन ने 04 बॉल में नाबाद 11 रन बनाए, मगर चेन्नई की टीम टारगेट से दूर रह गई. संदीप शर्मा ने एक बार फिर आखिरी ओवर में कमाल किया.