
(Image credit- IPL X)
DC VS SRH: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने टी-20 में पहली बार ‘पंजा’ खोला, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (DC VS SRH) को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है. मिचेल स्टॉर्क को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (DC VS SRH) की टीम 18.4 ओवर में 163 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक (50) की मदद से इस लक्ष्य को 16 ओवर में आसानी से आसानी से हासिल कर लिया. फाफ डु प्लेसिस ने 27 गेंद में 50 रन बनाए, वहीं जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने 32 गेंद में 38 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने 15 रन (05 गेंद) बनाए. अभिषेक पोरेल 34 रन (18 गेंद) और ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन (14 गेंद) दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
मिचेल स्टॉर्क ने खोला ‘पंजा’
मिचेल स्टॉर्क (Mitchell starc) ने टी-20 में पहली बार पांच विकेट चटकाए. उन्होंने इशान किशन (02) और नीतीश रेड्डी (00) को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए. स्टार्क ने ट्रैविस हेड को अपना तीसरा शिकार बनाया. स्टार्क ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल (05) और वियान मुल्डर (09) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स की पारी का अंत किया और फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किया.
स्टॉर्क के अलावा कुलदीप यादव का भी जलवा इस मैच में देखने को मिला. कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किया.
अनिकेत वर्मा की तूफानी पारी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 23 साल के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. अनिकेत ने तूफानी बल्लेबाजी की और 41 गेंद में 74 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने छह छक्के और पांच चौके लगाए. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रन बनाए. 19 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और दो चौके मारे.