
(Image credit- CSK X)
MS Dhoni: लखनऊ में महेंद्र सिंह धोनी एक बार पुराने अंदाज में नजर आए और धमाकेदार पारी खेली, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में हार का सिलसिला खत्म किया और लगातार पांच हार के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल की.
सोमवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को पांच विकेट से हरा दिया. लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 19.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.
शिवम दुबे 37 गेंद में 43 रन (03 चौके, 02 छक्के) और महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंद में 26 रन (04 चौके, 01 छक्का) बनकर नाबाद रहे. चेन्नई की इस सीजन यह दूसरी जीत है.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
धोनी और शिवम दुबे के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रविंद्र ने 22 बॉल में 37 रन और शेख रशीद ने 19 बॉल में 27 रन की पारी खेली. रचिन रविंद्र और शेख रशीद के बीच 52 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई.
धोनी ने 2175 दिन बाद जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जो उन्होंने 2175 दिन बाद जीता है. इससे पहले 2019 में उन्हें आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. धोनी ने 236 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ विकेट के पीछे भी कमाल किया. उन्होंने आयुष बदोनी को स्टंप आउट किया और ऋषभ पंत का कैच लपका. इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे से अब्दुल समद को रन आउट भी किया.
इससे पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ऋषभ पंत के आईपीएल 2025 के पहले अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन बनाए थे. ऋषभ पंत ने 49 बॉल में 63 रन (04 चौके, 04 छक्के) की पारी खेली. मिचेल मार्श ने 30 रन, आयुष बदोनी ने 22 रन और अब्दुल समद ने 20 रन का योगदान दिया.