Categories

May 4, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती टी-20 सीरीज, सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली रहे जीत के हीरो

1 min read
IND VS AUS 3rd T20

IND VS AUS 3rd T20 (Photo-BCCI Twitter page)

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी-20 मैच (IND VS AUS 3rd T20) में छह विकेट से हराकर टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली की पारी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. सूर्य कुमार यादव को प्लेेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

इससे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत (IND VS AUS 3rd T20) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कैमरून ग्रीन और एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 3.3 ओवर में 44 रन की साझेदारी की. फिंच सात रन बनाकर आउट हुए, वहीं कैमरून ग्रीन की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही. ग्रीन ने भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ा. कैमरून ग्रीन 21 गेंद में 52 रन (सात चौका, तीन छक्का) बनाकर आउट हुए.

भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक: 

19 बॉल- कैमरून ग्रीन- 2022

20 बॉल- जोनासन चार्ल्स-2016

21 बॉल- कुमार संगकारा- 2009

22 बॉल- हेनरिच क्लासेन- 2018

22 बॉल- कुसल परेरा- 2018

स्टीव स्मिथ (09 रन), ग्लेन मैक्सवेल (06 रन) फ्लॉप रहे. जोश इंग्लिश ने 24 रन की पारी खेली. मैथ्यू वाडे (01 रन) फ्लॉप रहे, मगर टिम डेविड और डेनियल सैम्स ने तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. टिम डेविड ने अर्धशतक जड़ा और 27 गेंद में 54 रन (दो चौका, चार छक्का) की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. डेनियल सैम्स 28 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए.

अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें तीन सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 50 रन दिए, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 39 रन खर्च किए. चहल ने किफायती गेंदबाजी की.

सूर्य कुमार यादव और कोहली के बीच शतकीय साझेदारी:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल (01 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया, कप्तान रोहित शर्मा (17 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. मगर इसके बाद मैदान पर सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली का तूफान आया. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 10 ओवर में 103 रन की साझेदारी हुई. सूर्य कुमार यादव ने 36 गेंद में 69 रन (पांच चौका, पांच छक्का) की पारी खेली.

सूर्य कुमार यादव के आउट होने के बाद कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ 48 रन जोड़े. कोहली आखिरी ओवर में आउट हो गये, कोहली ने 48 गेंद में 63 रन (तीन चौका, चार छक्का) बनाए. कोहली जब आउट हुए तो भारत को जीत के लिये पांच रन बनाने थे, हार्दिक पांड्या ने एक गेंद शेष रहते चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. पांड्या 16 गेंद में 25 रन (दो चौका, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *