Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

UP: 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन, पूरे प्रदेश में लगेगा नाइट कर्फ्यू और वीकली लॉकडाउन

1 min read
UP Corona Guidelines

UP Cm yogi adityanath (Photo-twitter)

लखनऊ. यूपी में 18 साल से ऊपर सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन (Free Vaccination in Up) लगाई जायेगी. मंगलवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया. एक मई से देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी है. इसके अलावा मंगलवार से ही पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Up) भी लागू हो गया है. इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को राज्य में लॉकडाउन (Weekly Lockdown in Up) रहेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले प्रवासियों की जांच कराई जाएगी. संक्रमित मिलने पर उन्हें होम क्वारंटीन भी किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कोविड मरीजों की भर्ती प्रक्रिया सरल होगी, जिससे उन्हें जल्द ही चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.

नाइट कर्फ्यू और वीकली लॉकडाउन का ऐलान: 

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने अब पूरे प्रदेश में मंगलवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Up) की घोषणा की है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में वीकली लॉकडाउन (Weekly Lockdown in Up) भी लगाया जायेगा.

एक दिन में 29 हजार से अधिक मामले:

मंगलवार को भी यूपी में कोरोना के रिकॉर्ड मरीज (Corona Case in Up) मिले. मंगलवार को पूरे प्रदेश में 29574 नये मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,23, 544 पहुंच गई है. राज्य में एक दिन में 162 नई मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5014, प्रयागराज में 2175, कानपुर में 1740 और वाराणसी में 1637 नये मरीज मिले हैं. इसके अलावा मेरठ में 1287, बरेली में 913, मुरादाबाद में 864 और गोरखपुर में 747 नये मामले सामने आये हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *