Categories

April 26, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार इंटर का रिजल्ट जारी, 78.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल, यहां देखें रिजल्ट

1 min read
Bihar Board 12th Result 2021

Bihar Board 12th Result 2021

पटना. बिहार इंटर का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021) जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021) जारी किया. इंटर की परीक्षा में 78.04 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.  कला संकाय में 77.97 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 91.48 फीसदी और साइंस संकाय में 76.28 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. तीनों ही संकाय में लड़कियों ने टॉप किया है.

कला संकाय में खगड़िया की मधु भारती और सिमुलतला जमुई विद्यालय के कैलाश कुमार ने टॉप किया है. दोनों को 463 अंक प्राप्त हुए हैं.

वहीं वाणिज्य संकाय में औरंगाबाद की सुगंधा कुमारी ने टॉप किया है. सुगंधा को 471 अंक मिले हैं. वहीं साइंस में बिहारशरीफ नालंदा की सोनाली कुमारी ने 471 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

Bihar Band Live: आरजेडी का आज बिहार बंद, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

इंटर की परीक्षा में 13.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र सफल (Bihar Board 12th Result 2021) हुए हैं.

रिजल्ट देखने का आसान तरीका:

1. रिजल्ट देखने के लिये आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in , biharboardonline.bihar.gov.in  पर क्लिक करें.

2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

3. रिजल्ट के लिंक पर मांगी गई डिटेल जैसे रौल कोड और रौल नंबर डालें और सब्मिट करें. इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जायेगा.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *