Categories

April 24, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, नूडल्स फैक्ट्री में फटा बॉयलर, छह की मौत, कई की हालत गंभीर

1 min read
Muzaffarpur Factory Blast

Muzaffarpur Factory Blast

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. नूडल्स फैक्ट्री में तेज धमाके साथ बॉयलर फटने (Muzaffarpur Factory Blast) से छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना जबदस्त था कि मजदूरों के शव के चिथड़े उड़ गये और उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

मुजफ्फरपुर के बेला फेज- 2 स्थित फैक्ट्री में यह धमाका (Muzaffarpur Factory Blast) हुआ है. धमाके की वजह से नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं फैक्ट्री के बगल में स्थित आटा और चूड़ा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया और वहां भी दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद आईजी सहित डीएम- एसएसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और रेसक्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां लगाई गई है.

धमाका इतना जबरदस्त था, कि इसकी आवाज पांच किलोमीटर तक सुनाई दिया. मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में काफी तेज आवाज के साथ यह विस्फोट हुआ है, इसके चलते आसपास की फैक्ट्रियों की दीवारें क्रैक कर गई है. घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

चार-चार लाख रूपये का मिलेगा मुआवजा:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है. सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं और पटना से जांच के लिये टीम मुजफ्फरपुर भेजी जा रही है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *