Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में पांच विकेट से हराया, केएल राहुल रहे जीत के ‘हीरो’
1 min read
KL Rahul (Photo- BCCI Twitter)
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की नाबाद अर्धशतकीय पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ढेर हो गई, भारतीय टीम ने लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 65 गेंद में 81 रन की पारी खेली. जोस इंग्लिस ने 26 रन और स्टीव स्मिथ ने 22 रन का योगदान दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए वहीं रविंद्र जडेजा को दो सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारत ने महज 16 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. ईशान किशन 03 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली ने 04 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके. ईशान किशन का विकेट मार्कस स्टोइनिस के नाम रहा, वहीं विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. शुभमन गिल 20 रन की पारी खेलकर स्टार्क का तीसरा शिकार बने.
भारतीय टीम ने 39 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए, इसके बाद केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मोर्चा संभाला. राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच 44 रन की साझेदारी हुई. पांड्या 25 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने.
83 रन के स्कोर पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था, मगर इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने 108 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी. केएल राहुल ने 91 गेंद में 75 रन की पारी खेली. अपनी पारी में राहुल ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. वही रविंद्र जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.