LSG VS MI: लखनऊ सुपरजाइंट्स को मिली सीजन की दूसरी जीत, मुंबई इंडियंस को हराया

0
Spread the love

LSG VS MI: लखनऊ सुपरजाइंट्स के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 191 रन ही बना सकी.

LSG VS MI

(Image credit- IPL X)

Spread the love

LSG VI MI: मिचेल मार्श और एडेन मार्कम के अर्धशतक के बाद डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपरजाइंट्स को आईपीएल 2025 में दूसरी जीत मिली है. शुक्रवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस (LSG VS MI) को 12 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की इस सीजन यह तीसरी हार है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG VS MI) ने इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 31 बॉल में 60 रन और एडेन मार्कम ने 38 बॉल में 53 रन की पारी खेली. आयुष बदोनी ने 19 गेंद में 30 रन और डेविड मिलर ने 14 गेंद में 27 रन का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ने पंजा खोला और चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

मुंबई इंडियंस (LSG VS MI) की टीम इस लक्ष्य के जवाब में सूर्य कुमार यादव के 43 बॉल में 67 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की. दिग्वेश राठी ने चार ओवर में सिर्फ 21 देकर एक विकेट अपने नाम किया. दिग्वेश को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन

सूर्य कुमार यादव का विकेट बना टर्निंग पॉइंट

सूर्य कुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और मुंबई की टीम मैच में पूरी तरह बनी हुई थी, मगर 17वें ओवर की पहली बॉल पर आवेश खान ने सूर्या को अपना शिकार बनाया, आवेश खान की गेंद पर अब्दुल समद ने कमाल का कैच लपका और यह मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया.

Nicholas Pooran IPL में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बैटर्स, निकोलस पूरन की एंट्री

आखिरी दो ओवर में पलट गई बाजी

मुंबई इंडियंस (LSG VS MI) को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे, 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ सात रन दिए. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा एक भी बड़ा शॉट नहीं खेल सके. इस ओवर में पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा रिटायर आउट हुए. तिलक वर्मा ने 23 गेंद में 25 रन की पारी खेली.

कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस (LSG VS MI) को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, हार्दिक पांड्या ने आवेश खान के ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाया, मगर इसके बाद आवेश खान ने शानदार वापसी की और हार्दिक पांड्या पर लगाम लगाए रखा और लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *