Categories

April 25, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले

1 min read
Barmer Accident

(Photo-Social Media)

बाड़मेर. राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा (Barmer Accident) हुआ है. टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई, हादसे में 12 लोग जिंदा जल गये. जानकारी के अनुसार गलत दिशा से आ रहे टैंकर ने बस में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. बस में सवार 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं हादसे के बाद बाड़मेर जोधपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया.

ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग:

बस बालतोरा से करीब 10 बजे रवाना हुई थी और बस में करीब 25 यात्री सवार थे. बाड़मेर जोधपुर हाइवे पर गलत दिशा से आ रही टैंकर ने बस को टक्कर (Barmer Accident) मार दी. घटना के बाद कोहराम मच गया. टक्कर के बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. कुछ लोग बस की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे, वहीं 12 लोग जिंदा जल गये. हालांकि प्रशासन का कहना है कि सिर्फ आठ लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

READ: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, चार बच्चों की मौत, सीएम ने दिये जांच के आदेश

ALSO READ: महाराष्ट्र के अहमदनगर में अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, 11 मरीजों की मौत

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख:

वहीं इस घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *